छत्तीसगढ

दीवार लेखन के माध्यम से चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

बलरामपुर आगामी लोकसभा निर्वाचन में जिले में शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत् महिला मतदाताओं के द्वारा लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता, रैली एवं मानव श्रृंखला द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिले में महिला मतदाताओं के द्वारा दीवार पर स्लोगन लेखन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विगत 2 दिवस में ही जिले के समस्त विकासखंड अंतर्गत ग्रामों में 10 हजार से अधिक स्थानों पर स्लोगन लेखन कर 7 मई को अपने घरों से निकल कर वोट करने

तथा प्रत्येेक मतदाता द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही महिला मतदाताओं के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मानव श्रृंखला तैयार कर मतदान के अधिकार के प्रयोग का संदेश दिया जा रहा है।

Back to top button