चक्रधरपुर के विभिन्न समस्याओं को लेकर समाज सेवी व पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने सौंपा कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ को मांग पत्र
चक्रधरपुर। झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ से पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी एवं पूर्व प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई ने रांची स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इसके साथ ही उन्हें गुलदस्ता देखकर मंत्री बनने की बधाई दी। मौके पर उन्होंने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को रखा एवं मांग किया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
डॉ विजय सिंह गागराई ने मंत्री दीपक बिरुआ से कहा कि चक्रधरपुर को जिला एवं कराईकेला तथा टोकलो को अलग प्रखंड का दर्जा दिया जाय। कहा कि कराईकेला तथा टेबो अस्पताल में स्थाई रूप से डॉक्टर की बहाली कराई जाय। चक्रधरपुर विधानसभा में कोई भी बस स्टैंड नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बंदगांव चाकी, टेबो, नकटी, कराईकेला तथा चक्रधरपुर में बस स्टैंड बनाने की मांग की।
उन्होंने कहा बस स्टैंड के समीप सामुदायिक शौचालय भवन भी बनाया जाए, जिससे लोगों को शौच इत्यादि के लिए कोई दिक्कतों का सामना करना न करना पड़े। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में झारखंड सरकार की ओर से सरकारी बस चलाया जाए जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा बंदगांव तथा कराईकेला में छात्रावास का निर्माण किया जाए ताकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चे यहां छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर सके।
उन्होंने कहा कि कराईकेला आहार बांध सरकारी तालाब का जीर्णोद्वार अविलंब करायी जाए. जिससे यहां के किसानों को सालों भर खेती के लिए पानी मिल सके। सारी समस्याएं सुनने के पश्चात कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने ड़ॉ विजय सिंह गागराई को आश्वासन दिया कि चरणबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा पूरे झारखंड प्रदेश का विकास करना उनका ध्येय है। सभी गांव को एनएच के साथ जोड़ने एवं सरकारी वाहन चलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही बस स्टैंड का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा झारखंड सरकार जिला एवं अलग प्रखंड बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है।





