व्यापार

आईसीएआर, सीएसआईआर, आयुष मंत्रालय में शोध एवं विकास के लिए करार

नई ‎दिल्ली । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), आयुष मंत्रालय और सीएसआईआर के बीच मनुष्यों और जानवरों के लाभ के लिए औषधीय पौधों और आयुर्वेदिक भोजन से संबंधित प्रौद्योगिकियों की तैनाती संबंधित अनुसंधान एवं विकास की सुविधा के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

आईसीएआर ने एक बयान में कहा कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक शेखर सी मांडे, आयुष सचिव राजेश कोटेचा और आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आईसीएआर, सीएसआईआर और आयुष मंत्रालय के अधिकारियों का एक संयुक्त कार्यसमूह स्थापित किया जाएगा। त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य भारत की पारंपरिक कृषि पद्धतियों से सीख लेना है।

Back to top button