रायगढ़

85 प्लस मतदाताओं को किया गया जागरूक, पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धा आश्रम में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रायगढ़। शुक्रवार को पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धा आश्रम में 85 वर्ष की आयु और उसके ऊपर के मतदाताओं का स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया। सभी से मतदान दिवस 7 मई 2024 को मतदान करने की अपील की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि हम सभी को वोट देने का अधिकार मिला है, जिसे हमें बिना कुछ प्रलोभन या लालच में या दबाव में आकर नहीं करना है, बल्कि निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से सभी को मतदान करना है और अपने मताधिकार का उपयोग करना है। इस दौरान सभी वृद्ध जनों का गुलाल लगाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी वृद्ध जनों ने अधिकारी कर्मचारियों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में वृद्ध जनों द्वारा बहुत अच्छे तरीके से भजन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर रिशा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, रितु हेमनानी, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, संयुक्त संचालक शिव शंकर पांडे, समाज कल्याण विभाग से श्री सुशील सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button