थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 04 गिरफ़्तारी वारंट किया गया तामिल

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
:-लम्बित गिरफ़्तारी वारंट की तमिली मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
⏩ थाना चौकी प्रभारियों को थाना चौकी अंतर्गत लम्बित गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तमिली हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है, निर्देशों के परिपालन मे थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 04 गिरफ़्तारी वारंट की तमिली की गई है।
⏩ माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ़्तारी वारंट के अनुसार *(01) लिंगो गोडसन मरावी साकिन दर्रीपारा थाना मणीपुर (02)छोटू चौधरी साकिन नवागढ़ अंबिकापुर का दो अलग अलग प्रकरण मे जारी गिरफ़्तारी वारंट (03) अघन साय साकिन पचपेड़ी थाना मणीपुर* को पकड़कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा फरार वारंटियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आगे भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायगी।
⏩ वारंट तामिली की कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह आरक्षक उमाशंकर साहू, राम शंकर यादव, अनिल सिंह, अरविंद सिंह सक्रिय रहे।





