छत्तीसगढ

हर्षोल्लास से मनाया गया सीआरपीएफ दिवस

सुकमा/बीजापुर..दिनांक 19 मार्च 2024 को 165 वीं वाहिनी द्वारा केरिपुबल दिवस अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदेर में वाहिनी के जवानों के साथ हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर कमांडेंट महोदय के द्वारा कठिन परिस्थितियों में तैनात सीआरपीएफ के कार्मिकों की सराहना की एवं उनका उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही इस मौके पर 165 बटा० के सभी कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी शुभ कामनाएं प्रेषित की।

165 वीं वाहिनी मुख्यालय में भी के.रि.पु.बल दिवस पूरे उत्साह एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पवन कुमार उप कमांडेंट 165 वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने क्वार्टर गार्ड में सलामी ली एवं आज के दिन के महत्व को सभी कार्मिकों को समझाया। उन्होंने केरिपुबल की वीरगाथाओं को दोहराने के साथ प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया।

तत्पश्चात बाँलीबाल मैच एवं कल्चरल प्रोग्राम के साथ बड़ा खाना का आयोजन भी किया गया।

Back to top button