रायगढ़

जेसीआई रायगढ़ सिटी ने नगर निगम के साथ मिलकर रोज गार्डन में की साफ-सफाई

शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर स्थानीय रोज गार्डन में साफ सफाई अभियान चलाया । जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा प्रतिवर्ष क्लीन एंड ग्रीन रायगढ़ सिटी के नाम से प्रोजेक्ट चलाया जाता है ‌। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से रायगढ़ शहर के विभिन्न हिस्सों की साफ सफाई संस्था के सदस्यों द्वारा की जाती है ।

क्लीन एंड ग्रीन प्रोजेक्ट के द्वारा संस्था शहर के अलग-अलग स्थानों में वृक्षारोपण का कार्य भी करती है । विगत दिनों नगर निगम रायगढ़ द्वारा संस्था को स्थानीय रोज गार्डन परिसर में साफ सफाई करने हेतु दिनांक 16 मार्च 2024 को सुबह 7:00 बजे निमंत्रित किया गया था ।

संस्था द्वारा इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए सदस्यों द्वारा वहां जाकर साफ सफाई की गई एवं परिसर को स्वच्छ बनाया गया । प्रोडक्ट क्लीन एंड ग्रीन रायगढ़ के डायरेक्टर जेसी सुनील अग्रवाल (कोतरलिया), जेसीआई स्वास्थ्यम के डायरेक्टर जेसी दिनेश गोयल, जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) जेसी आयुष मोदी (द बाजार), जेसी दीपक अग्रवाल (जामगांव) एवं संस्था के अन्य अनेक सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे ।

नगर निगम एवं जेसीआई रायगढ़ सिटी ने मिलकर स्थानीय रोज गार्डन परिसर की साफ सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । उक्त जानकारी संस्था के पी.आर. मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

Back to top button