पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त को सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी समलू पहाड़ी कोरवा (उम्र 31 वर्ष, निवासी मनोहरपुर) अपनी पत्नी सीमा की तलाश करते हुए ग्राम परेवा पहुंचा। वहां पत्नी मिलने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपी ने पत्नी पर छुरी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में महिला सीमा के हाथ, पैर, माथे और आंख के पास गंभीर चोटें आईं।
घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सीमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया।
पीड़िता के पिता रामप्रसाद डीहकोरवा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी समलू को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 113/2025, धारा-109 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।