
पत्रकारों के साथ मारपीट के मामले में छतीसगढ़ लोक आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी केपीएस भदौरिया (माननीय जज साहब) ने आज माफी मांग ली। उन्होंने कल की घटना को लेकर खेद जताया और रायपुर प्रेस क्लब पदधिकारियों की उपस्थिति में जिन पत्रकारों और फोटोग्राफ़र्स के साथ मारपीट की थी, उनसे माफ़ी मांगी।
घटना में शामिल तीन अन्य कर्मचारियों ने भी माफी मांगी है। हालांकि प्रमुख लोकायुक्त जस्टिश टीपी शर्मा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले को लेकर न्यायमूर्ति शर्मा ने घटना के तुरंत बाद खेद व्यक्त किया था और 24 घण्टे के भीतर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
लोक आयोग के दफ्तर में गुरुवार दोपहर आग लग गई थी, जिसका कवरेज करने गए पत्रकारों और फोटोग्राफ़र्स के साथ डिप्टी सेक्रेटरी भदौरिया और कर्मचारियों ने मारपीट की थी। इसे लेकर पत्रकारों ने विरोध जताया था। रायपुर के पत्रकार अब भी मामले को लेकर आक्रोशित हैं और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।