छत्तीसगढ़

डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड सयंत्र का ओवर हेड कन्वेयर बेल्ट धारासाही को लेकर स्थानीय थाना मे लिखित शिकायत दर्ज 

Advertisement

राजगांगपुर : रविवार शाम को राजगांगपुर स्थित डालमिया सिमेंट भारत लिमिटेड सयंत्र द्वारा निर्मित तथाकथित ओवर हेड कन्वेयर बेल्ट के मुख्य मार्ग पर अचानक धारासाही (गिरने) के संबंध में पूर्व पार्षद व समाजसेवी रमेश सोनी सहित राजगांगपुर वासीयो ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । आपको बताते चले  विगत 26-11-2024 मंगलवार को दोपहर 3 बजे डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड राजगागंपुर द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर निर्मित ओवर हेड कन्वेयर बेल्ट का अचानक टूट कर गिरना एक बड़ी घटना है।

जिस जगह ये ओवर हेड कन्वेयर बेल्ट अचानक गिरा वो राजगागंपुर शहर की मुख्य भीड़भाड़ वाली सड़क है स्थानीय जनसाधारणों के कह अनुसार इस घटना के घटने के कुछ क्षण पहले वहां से आमजन के साथ साथ यात्रीयों से भरी बसे भी गुजरी थी अगर इस कन्वेयर बेल्ट और इसका डांचा यात्री बस पर या राहगीरों पर गिर जाता तो जान माल का काफी नुकसान निश्चित था। भविष्य में इस तरह कि घटना घटी और जान माल का नुकसान हुआ तो उस जान माल कि भरपाई नहीं हो सकेगी।

एक कंपनी के व्यक्तिगत लाभ के लिए बने इस ओवर हेड कन्वेयर बेल्ट के टूटकर गिरने की वजह से लगभग 48 घंटों तक स्कूल कालेज के छात्रों, विभिन्न रोगों में पीड़ित रोगीयों, एम्बुलेंस सेवा लेने वाले रोगीयों, वयस्क लोगों तथा आमजन को अहेतुक शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक हानी झेलनी पड़ी।

जिसे लेकर विपद पूर्ण ओवरहेड कन्वेयर बेल्ट निर्माण के लिए अनुमति देने वाले नगरपालिका परिषद एवं क्षमता संपन्न विभागीय अधिकारियों और डालमिया सिमेंट भारत लिमिटेड राजगागंपुर के विरुद्ध जांच कर मामला दर्ज किए जाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते जनहित में करते हैं।

उक्त ज्ञापन सौपने के दौरान दिनेश पुरोहित, राजेश अग्रवाल, अधिवक्ता एमड़ी ग्यासुद्दीन, दिलीप साहू, अखिलेश साही, सुमन शर्मा, स्वेता कुमारी सहित स्थानीय जनसाधारण उपस्थित रहे । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button