
हर्षित टावर के फ्लैट में डॉक्टर का शव फंदे से लटका मिला
रायपुर। राजधानी स्थित एम्स (AIIMS) के एक युवा डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान डॉ. रवि कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हर्षित टावर के फ्लैट नंबर-221 में रहते थे। वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और एम्स रायपुर में सेवा दे रहे थे।
काम के दबाव का जिक्र करते हुए छोड़ा सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार, यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है। शनिवार देर रात डॉक्टर रवि कुमार का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही उनके साथियों ने तुरंत आमानाका थाना पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, जहाँ एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में डॉक्टर ने आत्महत्या की वजह के तौर पर “अत्यधिक कार्य दबाव” का उल्लेख किया है।
पुलिस कर रही है दोस्तों से पूछताछ, परिजनों को दी सूचना
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डॉक्टर के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच कर रही है।