
सूरजपुर। अब सूरजपुर जिले के सभी थानों में कोर्ट के समन और वारंट की तामील डिजिटल माध्यम से हो सकेगी। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार जिले में ई-समन प्रणाली लागू कर दी गई है, जिससे समन तामील की प्रक्रिया में लगने वाला समय हफ्तों से घटकर घंटों या मिनटों में आ जाएगा।

इस नई प्रणाली की सफलता और संचालन पर गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में समन वारंट मुंशी एवं मददगारों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑनलाइन समन तामीली की प्रक्रिया पर चर्चा कर इसे प्रभावी बनाने के सुझाव भी लिए गए। अब कोर्ट से जारी समन और वारंट सीधे डिजिटल पोर्टल के माध्यम से थानों तक पहुंचेंगे, जिससे समय की बचत होगी और देरी समाप्त होगी।
डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि ई-समन प्रणाली डिजिटल पोर्टल आधारित सेवा है, जो नवीन कानून के तहत लागू की गई है। पहले समन तामील में कई दिन लगते थे और नोटिस थानों तक पहुंचने में विलंब होता था, जिससे न्यायिक कार्यवाही में बाधा आती थी। लेकिन अब हर स्तर पर समन तामील की प्रगति ऑनलाइन अपडेट होगी, जिससे अधिकारियों की जवाबदेही भी बढ़ेगी।
इस डिजिटल क्रांति से न्यायालय की सुनवाई में भी अनावश्यक देरी नहीं होगी और समन तामील की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और तेजी के साथ होगी। यह पहल सूरजपुर पुलिस की कार्यकुशलता और न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





