थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
धान बेचने एवं घर मे अलग करने की बात कों लेकर हुए वाद विवाद लड़ाई झगड़ा मारपीट पश्चात आरोपी द्वारा अपनी माँ एवं भाई पर एसिड फेककर किया गया था हमला।
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार सख़्ती से कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया शिमला बाई साकिन जगदीशपुर थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 26/11/24 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिनांक 26/11/24 को शाम करीब 07.00 बजे के आस पास प्रार्थिया अपने छोटे बेटा बहु लोग के साथ घर पर थी तभी इसका बड़ा लड़का संजय उर्फ संजू जो घर में ही अलग रहता हैं
घटना दिनांक कों आरोपी संजय उर्फ़ संजू बाहर से घर आया और घरवालों कों धान बेचने और घर मे अलग कर दिये जाने की बात कों लेकर सभी को गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट किया है और प्रार्थिया के चेहरे एवं दाहिने हाथ में तथा इसके छोटे लड़के विजय राजवाडे के चेहरा एवं कमर में एसिड फेंक दिया हैं, जिससे जलन हो रहा हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 364/24 धारा 296, 351(2),115(2), 124(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी कों हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम संजय उर्फ़ संजू राजवाड़े उम्र 31 वर्ष साकिन जगदीशपुर थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कों धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एसिड बोतल के शीशी के टूकड़े व डंडा को बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, सहायक उप निरीक्षक शौकी लाल राज, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह, आरक्षक सुरेश कुमार, अतुल शर्मा, अरविंद सिंह, समीर तिर्की सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।