छत्तीसगढ़

BJP विधायक ने 12 दिनों के लिए बुक किया सिनेमा: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर 4 हजार से ज्यादा लोगों को दिखाएंगे फिल्म साबरमती

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर लोगों को फिल्म दिखा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का एक सिनेमा हॉल 12 दिनों के लिए बुक कर लिया है। फिल्म की ये स्पेशल स्क्रीनिंग धमतरी जिले के कुरुद में होगी।

इलाके के लोगों को फ्री में यहां फिल्म देखने को मिलेगी। इसके लिए विधायक ने पूरा बंदोबस्त किया है । अजय चंद्राकर ने बताया कि इस दौरान लोगों को हम फिल्म साबरमती रिपोर्ट दिखा रहे हैं। यह पूछे जाने पर की इस पूरे आयोजन का खर्च कैसे मैनेज होगा ? अजय चंद्राकर ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, पार्टी के निर्देश पर काम करता हूं । पार्टी के सहयोग से सब कुछ हो रहा है।

इस हॉल में होगी स्क्रीनिंग

इस हॉल में होगी स्क्रीनिंग

विधायक की ओर से इस फिल्म को 4000 से ज्यादा लोगों को दिखाने की तैयारी है। सिनेमा हॉल में स्क्रीनिंग 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है ये 8 दिसंबर तक चलेगी। कुल 31 शो होंगे । 156 सीटर हाल में 12 दिनों में 4000 से ज्यादा लोग फिल्म देखेंगे। इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए 5 लाख से ज्यादा का खर्च आएगा । अजय चंद्राकर ने कहा कि इस फिल्म में सत्य दिखाया गया है हर वर्ग को सत्य जानना जरूरी है।

CM ने एकता कपूर के साथ देखी थी फिल्म छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे थे। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी साथ दिखीं। टीम फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी।फिल्म देखने मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में निर्माता एकता कपूर ने कहा, “निर्माता अमूल विकास मोहन हमारे पास कहानी लेकर आए और हमने एक साल तक फिल्म पर रिसर्च किया। साबरमती में क्या हुआ, इसके बारे में किसी को नहीं पता था। यह एक वास्तविक तथ्यात्मक फिल्म है। मैं अभिभूत हूं क्योंकि जनता फिल्म को काफी पसंद कर रही है”

फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री साय ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा था- यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।

पटकथा लिखवाकर, सच्चाई नहीं बदली जा सकती सरकार ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया था। इसका कांग्रेस ने विरोध किया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा राज्य सरकारें इतिहास के घटनाक्रम राजनैतिक, सामाजिक संदेश देने वाली पिक्चरों को टैक्स में छूट देती रही है। द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में टैक्स छूट देने का कारण क्या है? किसी भी नेता विशेष की छवि चमकाने के लिये किसी पिक्चर में टैक्स छूट दिये जाना गलत है। भाजपा सरकार ने चाटुकारिता में बिना किसी आधार के द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया है जो गलत है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फिल्म बना कर या एक फिल्म की पटकथा अपनी सुविधा के अनुसार लिखवा कर इतिहास की सच्चाई नहीं झुठलाई जा सकती है। साबरमती फिल्म गुजरात के गोधरा कांड को आधार बना कर बनाने का दावा किया जा रहा है। सारा देश जानता है गोधरा में क्या हुआ था? गोधरा के गुनाहगार कौन है और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किसको राजधर्म का पाठ पढ़ाया था? खुद ही एसआईटी बनाना, खुद ही क्लोजर रिपोर्ट लगवाकर अपने आपको क्लीनचिट देना, अब फिल्म बना कर खुद को पाक साफ बताने से सच्चाई बदल नहीं जायेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button