छत्तीसगढ़रायगढ़

यातायात जागरूकता झांकी में जशपुर पुलिस को पहला स्थान, गणतंत्र दिवस पर 21 कर्मियों को मिला सम्मान

जशपुर। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा पहली बार यातायात जागरूकता झांकी निकाली गई।

इस झांकी में “यमराज” के प्रतीक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। झांकी में संदेश दिया गया कि “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,” “नशापान कर वाहन चलाना मौत को बुलाना,” “हाई स्पीड रोमांच नहीं, जीवन से खिलवाड़ है।” इस प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए जशपुर पुलिस को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस विभाग को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर रोहित व्यास समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

“ऑपरेशन शंखनाद” और “ऑपरेशन मुस्कान” में उत्कृष्ट प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अपराध नियंत्रण और गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी के लिए सफलतापूर्वक क्रियान्वित “ऑपरेशन शंखनाद” और “ऑपरेशन मुस्कान” में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त, अन्य राज्यों से सायबर अपराधियों की धर-पकड़ में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, अपराध एवं जप्ती माल निराकरण में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल और एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सम्मानित किया गया।

21 पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र

जशपुर पुलिस के कुल 21 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी शामिल हैं:

  • जिला लोक अभियोजन अधिकारी विपिन कुमार
  • निरीक्षक रविशंकर तिवारी और विनीत पांडेय
  • मवेशी तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने वाले निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और राकेश यादव
  • सायबर अपराध नियंत्रण में उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी
  • महिला प्रकोष्ठ में प्रभावी कार्य करने वाली उषा सोनवानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “जशपुर पुलिस का प्रयास रहेगा कि अपराध नियंत्रण, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और गौ-तस्करी की रोकथाम को और प्रभावी बनाया जाए तथा कानून व्यवस्था को और बेहतर किया जाए।”

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button