
शहर के प्रबुद्ध लोगों ने दिया जीत की बधाई और शुभकामनाएं
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधान सभा से तीसरी बार विधायक चुनकर आने वाले विधायक सुखराम उरांव को बधाई देने का सिलसिला जारी है। शहर एवं शहर के बाहर से प्रतिदिन को लोगों के द्वारा उनके आवास पर जाकर बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।

विधायक सुखराम उरांव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , गांडेय विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी बधाई दी है। इस के अलावा शहर के पर प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

विधायक सुखराम उरांव ने कहा है कि झारखंडी सरकार को प्रचण्ड बहुमत दिलाने में आप सभी एक-एक कार्यकर्ता, मतदाताओं का अहम योगदान है। आप सभी के विश्वास को क्षेत्र के विकास के प्रति और तीव्रता देना मेरी प्रतिबद्धता है, यही एकता बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने सभी मतदाताओं से चक्रधरपुर के विकास में उनका सहयोग करने की अपील की है। झारखंड आदिवासी मूलवासी एकता जिंदाबाद, झारखंडी एकता जिन्दाबाद।