
एक युवक को भी किया गिरफ्तार, मुखिया कहा..?
रायगढ़@खबर सार :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की जूटमिल पुलिस ने गांजे के मामलों में कार्रवाई करते हुए हजारों रूपये का दो किलो गांजा बरामद करते हुए एक आरोपियों को पकड़ा है।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। परंतु देखा जाए तो हर बार पकड़ता है कोचिया परंतु गांजा दे कर बेचनेवाले वाला असली गांजा तस्कर पर क्यों नहीं होती कार्यवाही आखिर कोचिया के पीछे जो बैठा है असली तस्कर उसके ऊपर आखिर क्यों नहीं होता अपराध दर्ज।
बता दें कि शहर में मादक पदार्थों की अवैध खरीदी बिक्री को लेकर हमने प्राथमिकता से खबर चलाई थी जिसके बाद पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्र में गांजा रेड कार्यवाही की गई है। जिसमें पुलिस की लगातार कार्रवाई के तहत कल जूटमिल पुलिस ने दो किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत हजारों रूपये है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
दूसरे मामले में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने छातामुड़ा बाईपास चैक के पास संदिग्ध अजय यादव को पकड़ा। युवक के पास से कपड़े के थैले में 2 किलो गांजा कीमत 24 हजार बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा को विधिवत जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने बेचनेवाले को किया है गिरफ्तार परंतु पीछे का आरोपी आखिर कहा गया जिसने गांजा बेचने दिया उस पर आखिर क्यों नहीं होती कार्यवाही आखिर खुल्ले आम दिन दहाड़े आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर आखिर किसके संरक्षण से बिक रहा था गांजा क्या पुलिस खंगालेगी पूरी डिटेल्स।