मठपारा मकान से चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी, मामले मे फरार आरोपी कों किया गया गिरफ़्तार

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल सहित 500/- रुपये नगद किया गया बरामद
मामले मे पूर्व में 01 आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी नथुनिया लाल साकिन लक्ष्मीपुर मठपारा थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 09/07/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 07/07/24 कों प्रार्थी अपने घर मे परिवार के साथ खाना पीना खाकर सोया था
कि देर रात आंगन तरफ से आवाज़ आने पात प्रार्थी एवं उसकी पत्नी जाकर देखे तो घर के मुख्य दरवाजा का सिटकिनी खुला हुआ था और घर मे एक कमरे का सामान अस्त व्यस्त था, जो प्रार्थी द्वारा अंदर जाकर देखने पर पता चला कि रूम के रखे 02 नग मोबाइल एवं 4000/- रुपये नगद कोई अज्ञात व्यक्तियों चोरी कर ले गया हैं,
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 238/24 धारा 331(4), 305 (ए) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी बिकेश उर्फ़ रितेश साहू कों दिनांक 10/07/24 कों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के फरार आरोपी उमेश उर्फ़ नटवा उर्फ़ छोटू भुईया का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम उमेश उर्फ़ नटवा उर्फ़ छोटू भुईया उम्र 25 वर्ष साकिन गंगापुर थाना गांधीनगर द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी बिकेश उर्फ़ रितेश साहू के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान से चोरी की घटना कारित किया
जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी कि रकम के से 500/- रुपये एवं 01 नग चोरी किया गया मोबाइल अपने पास रखना स्वीकार किया जो आरोपी के निशानदेही पर 01 नग मोबाइल एवं 500/- रुपये नगद बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, सेवक राम, अनिल साहू शामिल रहे।