
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर सेंट जेवियर्स स्कूल पोटका में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोलो डांस( एकल नृत्य) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के कक्षा एक से लेकर कक्षा इलेवन तक के छात्र छात्राओं ने इसमें भाग लिया।

सेंट जेवियर्स स्कूल पोटका के प्राचार्य फादर एस पुथुमय राज एवं सिस्टर रानिट के मार्ग दर्शन में आयोजित हुए इस नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को हरा नीला, लाल, और पीला हाल ग्रुप में बांटा गया था। प्रतियोगिता में छात्रों में एक से बढ़ कर एक स्वतंत्र शैली में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक मंडली के तौर पर अविनाश तांती और विक्की दीप भाग लेकर प्रतिभागी बच्चों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन किया। सफल छात्रों को प्राचार्य सह फादर पुथुमय राज और सिस्टर रानिट ने पुरस्कृत किया। इस अवसर प्राचार्य राज ने कहा की इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के आयोजन में बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आएगी।

उन्होंने कहा की छात्रों में पढ़ाई के आलावा खेल, नृत्य,संगीत, पेंटिंग, भाषण इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाएं छिपी हुई है। स्कूल के कक्षा में केवल पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित किया जाता है लेकिन इस प्रकार के प्रतियोगियों में पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आता है।

उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल के अन्य एक्टिविटी इवेंट के बारे में जिक्र करते हुए स्कूल में छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षक समर्पित है।
