वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवॉर्ड जीतकर चक्रधरपुर पहुंचने पर नृत्यांगना छंदा भट्टाचार्य का भव्य स्वागत
नेपाल में हुए अंतरास्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर जीती वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवॉर्ड
चक्रधरपुर। रेल नगरी चक्रधरपुर की नृत्यांगना छंदा भट्टाचार्य की चक्रधरपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नेपाल में आयोजित हुए अंतराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवॉर्ड जीतकर हावड़ा से मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचने पर उनके परिवार ,कला प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने उनका बाजे गाजे के साथ स्वागत किया।
विदित हो कि नेपाल में 17 नवम्बर को इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टवेल के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कई कई देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छंदा भट्टाचार्य ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छंदा ने जलते हुए मटके और भारत के राष्ट्र ध्वज को हाथ में लेकर मंच पर अपनी अनोखी नृत्य कला कौशल की प्रस्तुति दी जिसमें दर्शकों ने जम कर ताली ठोकी।
इस नृत्य की दर्शकों ने काफी सराहना की और आयोजन समिति की और से उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवॉर्ड ने नवाजा गया। छंदा भट्टाचार्य चक्रधरपुर शहर की उभरती हुई कलाकार है जो नृत्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। पिछले दिनों चक्रधरपुर सेरसा स्टेडियम में आयोजित हुए अंतर जिला सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल प्रतियोगिता में उनके द्वारा तैयार किया गया नृत्य मंडली की और से संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया था।