छत्तीसगढ़रायगढ़

वीर बाल दिवस सप्ताह के तहत नवा बिहान नशामुक्ति अभियान द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा श्री श्री गुरुकुलम् विद्यालय में वीर बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वीर शहजादों की शहादत को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में गुरु सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह टूटेजा ने गुरू परंपरा और वीर शहजादों के बलिदान पर प्रकाश डाला। वहीं, सरदार देवराज सिंह बाबरा ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को कविता के माध्यम से मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया।

संस्कार और जागरूकता पर बल
नवा बिहान अभियान के संयोजक मंगल पांडेय ने वीर बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेने और माता-पिता व गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कृति का पालन करने पर जोर दिया।
ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने बच्चों को निडरता से जीवन जीने, अधर्म से बचने और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री वंदना दत्ता ने संस्कारयुक्त शिक्षा पर बल दिया और सभी बच्चों को एक बेहतर जीवन की शिक्षा लेने का आह्वान किया।

खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सुनिधि शुक्ला, अमृता जायसवाल और ब्रह्माकुमारी बसमती बहन ने ज्ञान, सजगता और शौर्य से जुड़ी खेल गतिविधियों में भाग दिलाया। बच्चों ने योग, मंत्र पाठ, कविता और देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।

विशेष अतिथियों का योगदान
कार्यक्रम को हेना खान, सरस्वती तिवारी, सुनिला सिंह, अजय तिवारी और उमाशंकर पांडेय जैसे समाजसेवियों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन श्री श्री गुरुकुलम् विद्यालय के संचालक जयंत तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की संरक्षिका ममता तिवारी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं अंजली, गीता, ललिता और ब्रह्माकुमारी भ्राता खिलानंद का विशेष योगदान रहा।

इस आयोजन ने नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही बच्चों में वीर शहजादों की शहादत और गुरुओं के त्याग की भावना को सुदृढ़ किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button