छत्तीसगढ़
भारी वाहनों को अब छाल पुलिस का भय नहीं, नो एंट्री में घुस रही गाड़िया

प्रतीक मल्लिक
छाल :- दिनभर रिहायशी इलाके से फर्राटे भर रहे भारी ट्रेलर वाहन, छाल थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर छाल से नावापारा, घरघोड़ा बायपास मार्ग पर भारी वाहनों को तनिक भी पुलिस का भय नहीं वही छाल पुलिस की जानबूझकर शायद अनदेखी के वजह से दिनरात धार्मिक पर्व के समय भी भारी वाहनों का गुजरना कई तरह के सवालों के घेरे में है।

आखिर क्या वजह है कि बाईपास मार्ग में वाहन गुजर रहे है और पुलिस की नजर इनपर पड़ नहीं रही क्या इन्हें कोई अनहोनी का इंतजार है शायद इसके बाद ये आवागमन को बंद करवाएंगे।





