छत्तीसगढ़

35 हाथियों का दल पहुंचा करसुखाड़ चांची जंगल, मौके पर पहुंचे एसडीओ और रेंजर

43 हाथियों का दल दो गुट में अलग-अलग विचरण कर रहा है

एसडीओ और रेंजर ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी

बलरामपुर अंबिकापुर । बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के चाची सर्किल के करसुखाड़ जंगल में 35 हाथियों का दल गुरुवार की रात्र से विचरण कर रहा है वही आठ हाथियों का दल एक सप्ताह से मरकाडांड़ जंगल में विचरण कर रहा है। मौके पर एसडीओ और रेंजर वन कर्मियों के साथ पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।

सुरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से 35 हाथियों का दल बीती दरम्यानी रात्रि चाची सर्किल के करसुखाड़ जंगल में पहुंचकर विचरण कर रहा है। वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ अशोक कुमार तिवारी को दी। सूचना उपरांत मौके पर फॉरेस्ट एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, रेंजर महाजन लाल साहू वन कर्मियों के साथ पहुंचकर आसपास के गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।

वही आठ हाथियों का दल एक सप्ताह से पहुंचकर मरकाडांड़ जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर गांव-गांव में हाथी मित्र दल वाहन से लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है। वर्तमान में 35 हाथियों का दल चंकगी सर्किल के करसुखाड़ जंगल कक्ष क्रमांक (RF) 2729 में विचरण कर रहा है वही आठ हाथियों का दल मरकाडांड़ जंगल में विचरण कर रहा है। मौके पर एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, रेंजर महाजन लाल साहू, डिप्टी रेंजर अशोक शुक्ला, अमृत प्रताप सिंह, परमिट कुमार, राजेश लकड़ा, धीरेंद्र सिंह, अजय एक्का, शांति प्रकाश लकड़ा, विक्रम सिंह आदि उपस्थित है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button