छत्तीसगढ़रायगढ़

112 के चालक से मारपीट मामले में आरोपियों पर छाल थाना प्रभारी द्वारा खानापूर्ति कार्यवाही

छाल थाना क्षेत्र का 112 का स्टॉफ ही सुरक्षित नहीं तो आमजनता कैसे होगे सुरक्षित

रायगढ़ :- छाल थाना प्रभारी की कार्यशैली और  एथलपन से क्षेत्र के आमजनता तो परेशान थे ही वहीं अपने आप को सुरक्षित तक नहीं समझते थे वही 10 नवंबर को हुए घटना अब क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।

10 नवंबर को छाल थाना के 112 वाहन के चालक सचिन कुमार राठौर निवासी कूड़ेकेला द्वारा छाल थाना में लिखित शिकायत किया गया शिकायत में लिखा गया कि ग्राम तरेकेला निवासी छोटू पठान उसे फोन के माध्यम से बात करके घर से छोटी पठान द्वारा अपने बाईक में बैठाकर कूड़ेकेला हाईस्कूल मैदान ले गया जहां पहले से ही हाटी निवासी मदन पटेल मौजूद था । जिसके बाद छोटू पठान और मदन पटेल द्वारा तू थाना का 112 वाहन चलता है और शराब और जुआ का मुखबिरी करके पकड़वाया है बोलकर गली गलौज कर मारपीट करने लगे जिसके बाद सचिन राठौर द्वारा अपनी जान बचाकर अपने घर भाग गया जहां फिर छोटू पठान और मदन पटेल पहुंच गए जिससे सचिन राठौर अपने आप को बचाने के लिए कुदमुरा भाग गया जहां छाल थाना पुलिस द्वारा सचिन राठौर को छाल थाना लाया गया।

वही छाल थाना प्रभारी द्वारा 112 वाहन चालक के साथ हुए इतने बड़ी घटना पर महज खानापूर्ति करते हुए  115(2), 296, 3(5),351(2) BNS की धारा पर कार्यवाही किया गया जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही लोगों का कहना की जब 112 वाहन का चालक ही सुरक्षित नहीं उसपर हुए मारपीट की घटना पर आरोपी खुलेआम घूम रहे है तो कौन इन्हें क्षेत्र में हो रहे घटना की जानकारी देगा इस घटना को देखकर लग रहा है कि छाल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले काफी बुलंद है थाना प्रभारी का इनपर काबू नहीं है या फिर शायद मामला कुछ और ही है जिससे कि आरोपी खुलेआम घूम रहे ही।

आपको बतादे की 7 नवंबर को छाल थाना क्षेत्र के हाटी गांव में  जुआ एक्ट अपराध संख्या 0202/24 पर कार्यवाही हुई थी जिसमें मदन पटेल पर भी जुआ एक्ट लगा था जिसके बाद 112 के वाहन चालक सचिन कुमार राठौर पर छोटू पठान और मदन पटेल के द्वारा कही ना कही प्लान बनाकर छाल थाना में अपना दहशत बनाने के लिए मारपीट के घटना को अंजाम दिया गया जिससे छाल पुलिस स्टॉफ में उनका खौफ बना रहे ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button