
लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में हो रही देरी, रीशिड्यूल ट्रेनें यात्रियों के लिए बनी समस्या
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों की निरंतर लेट लतीफी से यात्री बेहल हैं। गुरुवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से बहुत देर से पहुंची। यह सिलसिला पिछले कई महीनों से जारी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ट्रेनें रीशिड्यूल होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को गाड़ी संख्या 22829, भूज से शालीमार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े चार घंटे देर से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची। वहीं, ट्रेन संख्या 12859, मुंबई-हावड़ा गीतांजली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7:18 बजे के बजाय 10:10 बजे पहुंची। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 12833, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय 8:23 बजे के बजाय 11:26 बजे चक्रधरपुर पहुंची।
इसके अलावा, हावड़ा-जगदलपुर इस्पात एक्सप्रेस भी हावड़ा से ढाई घंटे की देरी के बाद चली। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें या तो लेट चल रही हैं या फिर रीशिड्यूल हो रही हैं।
रीशिड्यूल होकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12827 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
इस निरंतर हो रही देरी और रीशिड्यूलिंग से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं।