पटवारी को रिश्वत देने पीड़ित ने कलेक्टर से उधार में मांगे साढ़े आठ हजार रुपये, पीड़ित बोला- एक माह में लौटा दूंगा
अंबिकापुर निवासी एक व्यक्ति ने पर रिश्वतखोर पटवारी से परेशान होकर रिश्वत देने के लिए कलेक्टर सरगुजा से उधार में 8500 रुपए मांगे हैं और इसके लिए पीड़ित मुस्तकिन मिस्त्री ने कलेक्टर को आवेदन दिया है और बताया है कि पटवारी श्रवण पाण्डेय के द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में ₹10000 रिश्वत की मांग की जा रही है और उसने ढाई हजार रुपए तो दे दिया है लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं ऐसे में उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 8500 रूपये उधार में मांगे हैं और पीड़ित का कहना है कि वह मैकेनिक का काम करता है और धीरे-धीरे कलेक्टर के द्वारा उधार में मिलने वाले पैसे को वह पटा देगा।
अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीन मिस्त्री के पास पूर्वजों की जमीन है और उस जमीन पर सड़क के लिए नक्शा कटवाना चाहते हैं इसके लिए इन्होंने पूरी कानूनी प्रक्रिया कर ली है लेकिन उसके बाद भी इन्हें राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा भटकाया जा रहा है।
मुस्तकीन मिस्त्री का आरोप है पटवारी के द्वारा उसे ₹10000 रिश्वत डिमांड किया गया जिस पर उन्होंने अपनी जमा पूंजी से निकालकर ढाई हजार रुपए तो दे दिया लेकिन उसके बाद भी पटवारी ने उनका काम नहीं किया और अब उन्होंने रिश्वतखोर पटवारी से परेशान होकर कलेक्टर को आवेदन दिया है और गुहार लगाई है कि अब मेरे पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं है मुझे उधार में साढ़े आठ हजार दे दीजिए ताकि मैं पटवारी को रिश्वत देकर अपना काम कर सकूं.