संविधान, आरक्षण, संस्कृति और जल, जंगल को बचाने की है चुनौती : जोबा माझी
कुईड़ा और देवांवीर पंचायत में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी और सांसद का जनसंपर्क अभियान, गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों ने किया स्वागत
गोइलकेरा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में गुरुवार को सांसद जोबा माझी ने गोइलकेरा प्रखंड के कुईड़ा पंचायत और सोनुवा प्रखंड के देवांवीर पंचायत के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। मौके पर प्रत्याशी जगत माझी भी मौजूद रहे। सांसद जोबा माझी ने ग्रामीणों से जगत माझी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा आज संविधान के साथ हमारी धरोहर संस्कृति, आरक्षण और जल, जंगल, जमीन को बचाने की चुनौती है।
केंद्र में बैठी पूंजीपतियों की सरकार आये दिन नया-नया कानून बनाकर हमें समाप्त करने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया की हमारी संस्कृति और स्वशासन व्यवस्था को बचाना है तो हेमंत सोरेन का साथ देना होगा। साथ ही उन्होंने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए जगत माझी को वोट देने की अपील की।
मौके पर सांसद ने हेमंत सोरेन सरकार की मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, बकाया बिजली बिल और किसानों का कृषि ऋण माफी आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए भारी संख्या में जगत माझी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
प्रत्याशी जगत माझी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सांसद जोबा माझी की तरह वह इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान कई गांवों में ग्रामीणों ने सांसद और प्रत्याशी का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।
प्रचार अभियान बरायबीर से आरंभ होकर कुईड़ा, गोटाम्बा, पालुहासा, कितापी, झीलरुवां, बेड़ादुईया, सोनुवा प्रखंड के देवांवीर पंचायत के मतवासाई, देवांवीर, बेड़ासाई आदि गांवों में चला। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनसुख गोप, राहुल पुरती, अमृत माझी, अमर सिंह चाकी, सुरेश सुरीन, अविनाश कोड़ा, सुभाष कुंकल, मुकुंद दास, घनश्याम बोयपाई समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।