गौ वंशीय पशुओं की तस्करी पर थाना बलरामपुर की लगातार कार्यवाही

घटना में संलिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार, 01 विधि से संघर्षरत बालक को भी लिया गया है अभिरक्षा में
घटना में प्रयुक्त 01 नग़ पिकअप वाहन संहित 02 मोटरसाइकल जप्त
विवरण घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17/07/2025 को प्रातः ज़रिए मोबाइल फ़ोन के सूचना प्राप्त हुई कि सेमरसोत जंगल में नेशनल हाइवे मुख्य मार्ग में मवेशियों से भरी हुई पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई है एवं वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। प्राप्त सूचना की तस्दीकी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु घटनास्थल में पहुंचने पर पाया गया कि पिकअप वाहन क्रमांक JH07M8499 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क में पलटी हुई थी वाहन में कुल 06 रास भैंस क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरा गया था जिसमें से 01 रास भैंस की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी।
घटना पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 4,6,10 पशु परिरक्षण अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रकरण में संलिप्त आरोपीगणों की पतातलाश प्रारम्भ किया गया। आरोपी पतातालाश के दौरान घटना में संलिप्त 03 आरोपीगण को बलरामपुर में भागने के दौरान पकड़ लिया गया। 01 आरोपी को राजपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया तथा 01 आरोपी को अंबिकापुर से पकड़ा गया। साथ ही 01 विधि से संघर्षरत बालक को भी अंबिकापुर से अभिरक्षा में लिया गया है।
आरोपीगण से पूछताछ में बताया कि आरोपी मो. वजुल हक अंसारी निवासी ग्राम ओदारी थाना लुंड्रा झारखंड के पशु तस्करों के साथ मिलकर बतौली, रघुनाथपुर क्षेत्र से 06 रास भैंस को बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक JH07M8499 में लोड कर झारखंड स्थित क़त्लखाना ले जाने के लिए निकले थे। पिकअप वाहन को विधि से संघर्षरत बालक चला रहा था और साथ में आरोपी अर्जुन दास पिता मोहन दास निवासी उम्र 22 वर्ष साकिन ओदारी थाना लुंड्रा एवं एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था।
06 रास भैंस से भरी पिकअप वाहन को घटना में संलिप्त मो. वकील हक अंसारी एवं आलमगीर अंसारी मोटरसाइकिल से आगे आगे चलते हुए पुलिस की उपस्थिति की सूचना दे रहा था। इसी तरह आरोपी खुर्शीद अंसारी पिता अब्दुल जब्बार अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करचाली थाना भंडरिया जिला गढ़वा पिकअप वाहन से लगभग 02 किलोमीटर आगे एक कार में झारखंड के एक अन्य पशु तस्कर के साथ चलते हुए पुलिस से बचने के लिए पायलेटिंग कर रहा था।
जैसे ही भैसों से भरी पिकअप वाहन सेमरसोत जंगल पहुंची तभी नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग में अचानक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी जिसके उपरांत सभी आरोपीगण घटनास्थल से फरार हो गये । किंतु बलरामपुर पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप घटना में संलिप्त 05 आरोपियों एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक का पहचान कर तत्काल घेराबंदी कर घटना के 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया। प्रकरण में विधिवत विवेचना कार्यवाही करते हुए घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप वाहन एवं 02 नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया जहाँ से सभी आरोपीगणो को जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भापेन्द्र साहू, उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सुधीर तिर्की, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक नागेंद्र पांडे, आरक्षक सचिंद्र सिंह, आरक्षक महेंद्र गुप्ता, आरक्षक दलसाय, आरक्षक बीरू पैकरा, आरक्षक सलीम आयाम, आरक्षक कुलदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।*
गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण-
(1) आरोपी मोहम्मद वाजुल हक पिता मो. अमीरुद्दीन अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम ओदारी थाना बलरामपुर जिला सरगुजा
(2) अर्जुनदास पिता पिता मोहन दास उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम ओदारी थाना लुंड्रा जिला सरगुजा
(3) जियाउल हक पिता मो. अमीरुद्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ओदारी थाना लुंड्रा जिला सरगुजा
(4) आलमगीर अंसारी पिता फ़रियाद हुसैन उम्र २२ वर्ष साकिन करचाली थाना भंडरिया जिला गढ़वा झारखंड
(5) खुर्शीद अंसारी पिता अब्दुल जब्बार उम्र २१ वर्ष ग्राम करचाली थाना भंडारियों जिला गढ़वा झारखंड