
फिर बनेगी हेमंत सोरेन की सरकार- जोबा माझी ,
झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के साथ सांसद ने सोनुवा के बारी और पोड़ाहाट पंचायत के गांवों में लोगों से मांगे वोट
चक्रधरपुर। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता समझदार हैं। यहां से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उक्त बातें सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कही।

सांसद जोबा माझी बुधवार को सोनुवा प्रखंड के बारी पंचायत के सभी गांव और टोला में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के साथ ग्रामीणों के साथ संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों से राज्य की बेहतरी के लिए जगत माझी के पक्ष में मतदान की अपील की। सांसद ने कहा मनोहरपुर की जनता ने शहीद देवेंद्र माझी के परिवार को हमेशा से स्नेह और आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने कहा जनता का आशीर्वाद जगत माझी को भी मिलेगा और वह मेरे कार्यों को गति देने का काम करेंगे। प्रत्याशी जगत माझी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, बारी की मुखिया सुनीता गागराई, पूर्व मुखिया पांडु सुरीन और पद्मावती मेलगांडी से मिलकर आशीर्वाद मांगा। जगत माझी ने कहा आपके आशीर्वाद से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करुंगा।

जनसंपर्क के दौरान बारी पंचायत के बारी गांव, प्रधान टोली, हेम्ब्रम टोली, बुरूसाई, राखासाई, सामियासाई, धुनामार, कसरूवा, वृंदावन के अलावा पोड़ाहाट के पोड़ाहाट गांव, सारंडियापोस, भूतनासा आदि गांवों में ग्रामीणों के साथ संवाद किया। मौके पर बालजोड़ी के मुखिया गुणवंत नायक, हेमचंद महतो, बासु प्रधान, सुनील दास, अशोक प्रधान, यदुपति प्रधान समेत कई झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
