छत्तीसगढ़

छिछोर उमरिया में ठेकेदार की करतूत बेनकाब: घटिया निर्माण पर हंगामा, वायरल ऑडियो ने मचाई सनसनी!

Advertisement

रायगढ़@खबर सार :- पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन के निर्माण में ठेकेदार विकास तिवारी की धांधली ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। 20 मिमी गिट्टी की जगह बजरी और धूल के इस्तेमाल के आरोपों के बीच एक वायरल ऑडियो ने ठेकेदार की पोल खोल दी। इस ऑडियो में ग्रामीण और ठेकेदार के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज की बात सामने आई है, जिसने मामला और गरमा दिया।

गुस्साए ग्रामीणों और युवाओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम ठप करवा दिया। जांच में गिट्टी की जगह धूल और बजरी का ढेर मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने न सिर्फ गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया, बल्कि विरोध करने पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज तक की। वायरल ऑडियो में ठेकेदार की बदतमीजी साफ सुनाई दे रही है, जिसने ग्रामीणों के गुस्से को और भड़का दिया।

ग्रामीण अब इस मामले को रायगढ़ विधायक और स्थानीय थाने तक ले जाने की तैयारी में हैं। बीजेपी मीडिया प्रभारी (पुसौर) विकास गुप्ता ने तल्ख लहजे में कहा, “विकास तिवारी जैसे ठेकेदार सरकारी पैसों की लूट मचा रहे हैं। PWD और सरकार से मांग है कि इसके सभी ठेकों की गहन जांच हो और भविष्य में इसे कोई काम न दिया जाए।” ग्रामीणों ने भी शासन-प्रशासन से ठेकेदार के सभी प्रोजेक्ट्स की बारीकी से जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रायगढ़ विधायक का साफ निर्देश है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। ग्रामीणों ने उच्च इंजीनियर को मौके पर बुलाकर निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की है। पंचायत भवन के पास हुए इस हंगामे और वायरल ऑडियो ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button