
कोरिया पुलिस की जुआं-सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी
पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप मुखबीर सूचना पर थाना चरचा में टीम तैयार कर सुभाषनगर बिजली आफिस के पास खुले स्थान में अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है।
दिनांक 10 सितम्बर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली की सुभाषनगर बिजली ऑफिस के पास खुले स्थान में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है, जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर 08 जुआरियों बसंत कुमार, विजय कुमार, फुलजन भारद्वाज, सीताराम, इतवारी, लालबहादुर, राजेश कुमार निराला, गोविंदा द्वारा रूपये पैसा का दांव लगाकर हार-जीत का खेल, खेल रहे थे।
इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर चरचा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 08 जुआरियो के पास से नगदी रकम कुल 52600/- रूपये जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना चरचा में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
अप० क्रमांक :-
198/2024, 199/2024
धारा : 3(2)छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम
आरोपियों का नाम :-
01. बसंत कुमार पिता मोहेलाल अजवाड़े साकिन कटगोड़ी सोनहत,
02. विजय कुमार पिता बाबू लाल सतनामी साकिन सुभाषनगर चरचा,
03. फुलजन भारद्वाज पिता फिरत राम साकिन चरचा,
04. सीताराम पिता उदय यादव साकिन कॉपरेटिव लाइन चरचा
05. इतवारी पिता मेघलाल हरिजन निवासी चरचा
06. लालबहादुर पिता उदय राम सतनामी निवासी चरचा,
07. राजेश कुमार निराला पिता कन्हैया निराला निवासी चरचा
08. गोविंदा पिता फिरत राम निवासी चरचा
जप्त सामग्री :-
कुल नगदी जुमला रकम 52600/- रूपये मात्र