छत्तीसगढ़

लूट का ईनामी फरार आरोपी कृष्णा कुमार यादव जशपुर पुलिस के चढ़ा हत्थे

ईनाम घोषित होते ही फरार आरोपी के संबंध में मिली सूचना
⏺️ लूट का ईनामी फरार आरोपी कृष्णा कुमार यादव निवासी विदुरपुर जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा,
⏺️ आरोपी चावल प्राप्त करने हेतु सोसायटी में KYC कराने आया था,
⏺️ आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसपी द्वारा विगत दिनों 05 हजार रू. नगद ईनाम घोषित किया गया था,
⏺️ इस प्रकरण के अन्य 04 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं,
⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना कुनकुरी में अप.क्र. 50/2023 धारा 392, 395 भा.द.वि. का अपराध दर्ज,
⏺️ अन्य ईनामी फरार आरोपियों की सूचना देकर ईनाम प्राप्त कर सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा,
⏺️ पशु क्रूरता, डकैती, हत्या का प्रयास, धार्मिक भावनाओं को चोंट पहुंचाने जैसे प्रकरण के फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित किया गया है,

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से फरार अपराधियों पकड़ने के लिये नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है, यह उद्घोषणा जशपुर जिले के विभिन्न थानों मेें दर्ज विभिन्न अपराधों में शामिल रहे फरार आरोपियों के लिये जारी किया गया है। प्रत्येक उद्घोषणा में 5000 रू. नगद ईनाम उद्घोषणा की गई है। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा, यह ईनाम उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जा रहा है, जो पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में मदद करना चाहते हैं।

इसी क्रम में दिनांक 22.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक- 50/2023 धारा 392,395 भादवि. का फरार आरोपी कृष्णा कुमार यादव उम्र 21 साल निवासी बिदुरपुर यादवपारा थाना फरसाबहार जो काफी दिनों से पुलिस से छिप रहा था एवं लगातार स्थान बदलकर रह रहा है, उक्त आरोपी ग्राम सिकिरमा पंचायत में पीडीएस चावल लेने हेतु KYC कराने आया है, इसकी सूचना मुखबीर से मिलने पर मुखबीर को केवाईसीकर्ता कर्मचारी को नेटवर्क नहीं है, थोड़ी देरे में केवाईसी हो जायेगा कहकर उलझाकर रखने हेतु कहा गया, इतने में थाना फरसाबहार से पुलिस टीम मौके पर तत्काल भेजकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आगामी कार्यवाही हेतु थाना कुनकुरी को सौंपा गया।

इस प्रकरण के आरोपी कृष्णा कुमार यादव, राजकुमार यादव, देवकुमार यादव, भागीरथी लहरे, योगेश यादव के विरूद्ध प्रार्थी दीपक चैहान ने दिनांक 30.04.2023 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसे देवकुमार यादव से डी.जे. साउंड सिस्टम की बुकिंग प्राप्त होने पर वह दिनांक 27.04.2023 की रात्रि में योगेष यादव के लाये हुये पीकअप क्र.सी.जी. 13 ए.पी. 1084 में डी.जे. को लोड़ करके ग्राम बरकसपाली से ग्राम रेमते जाने के लिये निकला था कि ग्राम खारिझरिया श्रीनदी पुल के पास पीकअप वाहन के पीछे से आकर उक्त अन्य आरोपियों द्वारा पूर्व के योजना अनुसार उसके पीकअप वाहन से उतारकर मारने पीटने की धमकी देकर उसके डी.जे. सिस्टम को लूट लिये थे। प्रकरण के 04 आरोपियों को दिनांक 02.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, आरोपी कृष्णा कुमार यादव फरार चल रहा था जिसे दिनांक 22.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त उद्घोषित आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी फरसाबहार उ.नि. विवेक भगत, आर. 545 निरज कुमार तिर्की, आर. 513 सुभाष खलखो, आर. 620 ईष्वर साय पैंकरा, आर. 282 शिवनंदन साय एवं मुखबीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “लूट के प्रकरण का 05 हजार का ईनामी आरोपी कृष्णा कुमार यादव को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पशु क्रूरता, डकैती, हत्या का प्रयास, धार्मिक भावनाओं को चोंट पहुंचाने जैसे प्रकरण के फरार आरोपियों पर पूर्व में ईनाम घोषित किया गया है, इनकी सूचना देकर ईनाम प्राप्त कर सकते है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा।”

गिरफ्तार आरोपी का नाम:- कृष्णा कुमार यादव उम्र 21 साल निवासी बिदुरपुर यादवपारा थाना फरसाबहार।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button