
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर खुठनपारा में संचालित पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में पढ़ने वाली कक्षा 10वीं की एक छात्रा गर्भवती हो गई। महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति (डीडब्ल्यूसी) ने आरोपी के विरुद केस दर्ज करने के लिए राजपुर थाना को पत्र लिखा। परिजन थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।
राजपुर नगर पंचायत के खुठनपारा में संचालित पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 1से 12वीं तक संचालित है। पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में राजपुर सहित आसपास गांव के पहाड़ी कोरवा छात्राएं हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है। सरकार के द्वारा पहाड़ी कोरवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बाद भी इनकी स्थिति दयनीय है।
आश्रय की बात यह है कि पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में ही छात्राओं के पढ़ाई व रहने के लिए परिसर बना हुआ है। छात्राओं को अगर अपने घर व बाहर जाना होता है तो अधीशिक्षा से अनुमति लेने के बाद ही जाते हैं। इससे बाद भी एक कक्षा 10वीं छात्रा गर्भवती हो गई। अधीशिक्षा को जानकारी मिलने के बाद परिजनों को सूचना दी।
छात्रा छह माह की गर्भवती बताई जा रही है। परिजनों ने इसकी शिकायत बलरामपुर महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति ( सीडब्ल्यूसी) को दी। बाल कल्याण समिति ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए राजपुर थाना को पत्र लिखा है। शुक्रवार को परिजन थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।
पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर की अधीशिक्षा से
मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया मोबाइल फोन रिसीव नही की। वही प्रभारी मंडल संयोजक संतोष सिंह ने कहा मैं आज ही ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा हूं मुझे इसकी जानकारी नहीं है। महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी व बाल कल्याण कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) बसंत मिंज ने कहा कि छह दिन पहले इसकी शिकायत मिली थी। बाल कल्याण समिति के द्वारा राजपुर थाना को जांच उपरांत केस दर्ज करने को पत्र लिखा गया है।
आपको बता दें एक माह पहले बालक पहाड़ी कोरवा आश्रम में अधीक्षक की लापरवाही से एक छात्र की मौत हो गई थी। इसके बाद आश्रम अधीक्षक व मंडल संयोजक को हटाया गया था। इतना होने के बाद भी आश्रम, छात्रावास में अधिकारी निरीक्षण करने नही जाते। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, पास्को एक्ट की धारा 4-6 के तहत केस दर्ज किया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए 20 फ़रवरी को डीडब्ल्यूसी से पत्र आया था। पीड़ित के परिजन थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।