पीएम मोदी ने बांटे विभाग, बड़े मंत्रालय बीजेपी के पास, सूची में देखें किन मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली : आज से पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है। पीएम मोदी के शपथ लेने के दूसरे ही दिन सोमवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इस कैबिनेट की खास बात ये होगी कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) मंत्रालयों में यथास्थिति रखी गई है।
इस कार्यकाल में भी गृह मंत्रालय का कार्यभार अमित शाह संभालेंगे। इनके अलावा राजनाथ सिंह ही रक्षा मंत्री रहेंगे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ही बनाया गया है। वहीं राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय सौंपी गई है।
वहीं पहली बार शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद तोखन साहू को कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ अटैच किया गया है। तोखन साहू को शहरी विकास विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है।
वहीं राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय सौंपी गई है। वहीं पहली बार शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग; सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वो अपने पास ही रखी है।