
चक्रधरपुर रेलवे मंडल के 100 दिवसीय अभियान के तहत आयोजन, टीबी उन्मूलन पर दिया गया जोर
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत 100 दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सोनुआ रेलवे स्टेशन में टीबी जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न रेलवे स्टेशनों और मंडल अस्पतालों में टीबी उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
शिविर में चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल की डॉक्टर नंदिनी षंड ने टीबी के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी से बचाव के लिए प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज आवश्यक है। सरकार की ओर से टीबी उन्मूलन योजना के तहत मरीजों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
टीबी से बचाव के लिए तीन महत्वपूर्ण उपाय:
नियमित व्यायाम
पौष्टिक भोजन का सेवन
दवाओं का नियमित रूप से सेवन
इस अवसर पर डॉ. प्रिंसी एम ने मरीजों की जांच की। शिविर में 27 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी संभावित टीबी मरीज नहीं मिला।
कार्यक्रम में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य निरीक्षक रनादा प्रसाद सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यालय अधीक्षक आर. पी. भंज, कार्यालय सहायक सुमित दास समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।