
चक्रधरपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर रेलवे मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत बुधवार को जागृति केंद्र, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में महिला सशक्तिकरण थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में रेलवे मंडल के विभिन्न विभागों की छह टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने फूलों की रंगोली के माध्यम से अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल और प्रतिभागी टीमें
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कार्मिक विभाग के एपीओ मोहम्मद इबरार, शांतनु घोष और रेलवे अस्पताल की चिकित्सक डॉ. नंदिनी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन रीना बाला साहू और मोनालिसा चक्रवर्ती के नेतृत्व में किया गया।
प्रतिभागी टीमों में शामिल थीं—
एस एंड टी विभाग: आकांक्षा गुड़िया एवं कविता कुमारी, शीर्षा एवं स्मिता, ओनिला एवं शिल्पी।
इंजीनियरिंग विभाग: शीतल एवं अनुपमा, टोनी रोड्रिक एवं गीता मूखी।
मेडिकल विभाग: मंजू तरकी एवं संगीता।
सभी प्रतिभागियों ने सीमित समय में आकर्षक और सशक्त रंगोलियों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सम्मान समारोह 11 मार्च को
प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त टीमों की घोषणा 11 मार्च को महात्मा गांधी सभागार में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में की जाएगी। इसी कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।