परसा कोल ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए रामपुर क्षेत्र विधायक फूलसिंह राठिया
कोरबा। प्रदेश में परसा कोल ब्लॉक के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो चुके हैं। कांग्रेसियों ने भी उनके समर्थन में पेडों की कटाई और ग्रामीणों पर की गई बर्बरता का विरोध किया हैं। इसी कड़ी में पेडों की कटाई के विरोध प्रदर्शन में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के साथ कोरबा जिला के रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया भी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश अंतर्गत सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में परसा कोल ब्लॉक को लेकर प्रशासन द्वारा पेड़ों की कटाई करवाई जा रही हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस नेता ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और घायल ग्रामीणों से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीण पिछले 10 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि फर्जी ग्राम सभा की पुनः जांच कराई जाए, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के इशारों पर हजारों पेड़ काट दिए गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार आदिवासियों को गोली मारकर निजी उद्योगपतियों को कोयला खदान सौंपना चाहती है। श्री बैज के साथ रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया भी परसा कोल ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। श्री राठिया ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद सरकार आदिवासियों के खून की प्यासी क्यों है। सरकार ग्रामीणों की सुन ही नहीं रही है।