जशपुर पुलिस ने बीती रात्रि 05 नग मवेशी को तस्करी होने से बचाया,
अज्ञात गौ-तस्कर ग्राम फतेहपुर होते हुये झारखंड की ओर तस्करी कर ले जा रहा था,
पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही वहां से भाग गया, तस्कर की पतासाजी जारी,
थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस की पूरी कोशिश है कि मवेशी तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है।
दिनांक 19.10.2024 के रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम फतेहपुर जरिया के रास्ते अज्ञात पशु तस्कर मवेषियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते तेज गति से तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली जशपुर से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी किया गया, घेराबंदी के दौरान रात्रि होने एवं अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात पशु तस्कर वहां से भाग गया एवं कुल 05 नग गौ-वंश को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार पशु तस्कर की पतासाजी की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक रविषंकर तिवारी, स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, आर. 217 बसंत खुंटिया, आर. 350 हेमंत कुजूर एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – ”पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है, बीती रात्रि पुनः 05 नग गौ-वंष को तस्करी होने से बचाया गया है, फरार पशु तस्कर की पतासाजी की जा रही है, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगें।“