वरिष्ठ कार्यालय से जारी पदोन्नति आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा स्टार लगाकर एएसआई तिवारी को उप निरीक्षक के पद पर किया पदोन्नत
पुलिस मुख्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2024 में सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची जारी की गई थी। वरिष्ठ कार्यालय से जारी आदेश के पालन में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर, एवम् एएसपी श्री शैलेन्द्र पांडेय द्वारा सहायक उप निरीक्षक श्री नरेंद्र तिवारी के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नति प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने पदोन्नत हुए उप निरीक्षक श्री नरेंद्र तिवारी को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र पांडे रक्षित निरीक्षक बलरामपुर श्री विमलेश देवांगन मुख्य लिपिक श्री रामविलास सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे