भालूपानी के डुमरडीहा गांव के मसूरीबई में बिजली ट्रांसफार्मर का हुआ उद्घाटन
बंदगांव। भालूपानी पंचायत के डुमरडीहा गांव के मसूरीबाई टोला में बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की यहां तीन महीना से ट्रांसफार्मर खराब था। जिस वजह से गांव के लोग अंधेरे में थे, और उनको कई तरह की समस्या आ रही थी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मुझे दिया। जिसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ से बातचीत कर यहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण सोच विचार कर ही विधानसभा चुनाव में वोट देंगे। उन्होंने गांव वालों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूक किया और उनके समस्याओं पर चर्चा किया। उद्घाटन के पूर्व ग्रामीणों ने डॉ विजय सिंह गागराई का गाजे बाजे के साथ आदिवासी संस्कृति और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर समाजसेवी सदस्य सीताराम मेलगांडी, मसूरीबई टोला के पूर्व वार्ड सदस्य सोमनाथ गिलुवा ,पंचायत समिति सदस्य सबिता बाँकिरा, मध्य विद्यालय डुमरडीहा स्कूल के अध्यक्ष सह समाज सेवक कमलेश केराई, नन्दलाल गिलुवा,ग्राम दिउरी मनकी गिलुवा ,रमेश केराई, घनश्याम केराई समीर गिलुवा,मनोहर गिलुवा ,अनिल केराई, रविदास केराई, बिश्राम गिलुवा, मोयेका गिलुवा,रेशमी केराई, जानकी गिलुवा, कुंती गिलुवा, मनीषा पुरती, गीता गिलुवा, राजश्री केराई, जोबा केराई, लुदरी गिलुवा, कल्पना गिलुवा, असरिता केराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।