छत्तीसगढ़

दुर्गा पूजा के अवसर पर गुड़ासाई में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न,


सीनियर वर्ग में कल्याण मंच बुढीगोड़ा व जूनियर वर्ग में लौड़िया एफसी की टीम बनी विजेता,

समाज सेवी डॉ विजय सिंह गगराई ने कहा खेलकूद से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

चक्रधरपुर। दुर्गा पूजा के अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड की गुलकेड़ा पंचायत के गुड़ासाई गांव स्थित मैदान में वेलफेयर क्लब गुड़ासाई के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार शाम किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर मुंडा, सम्मानित अतिथि गोविंदपुर पंचायत के मुखिया अमर सिंह सामड उपस्थित थे.

जहां मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने फुटबॉल में कीक मारकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया.सीनियर वर्ग के प्रतियगिता का फाइनल मैच रौशनी एफसी व कल्याण मंच बुढीगोड़ा की टीम के बीच खेला गया.जहां पेनल्टी शूटआउट में कल्याण मंच बुढीगोड़ा की टीम विजेता बनी.वहीं जूनियर वर्ग में लौड़िया एफसी व आरएस फुटबॉल ब्रदर्स टीम के बीच खेला गया.इस दौरान पेनल्टी शूटआउट में लौड़िया एफसी 3-2 से विजेता बनी.इस अवसर पर संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है.

वहीं खेलकूद के जरिए युवा अपना भविष्य भी सवार सकते हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है.इसे लेकर उनकी संस्था द्वारा समय-समय पर खिलाड़ियों को खेल सामग्रियों के साथ-साथ ट्रैकसूट इत्यादि भी खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है. जिससे क्षेत्र के खिलाड़ी अभ्यास कर आगे बढ़ रहे हैं. इस मौके पर विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय विजय सिंह गागराई के साथ अन्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रामराय बांकिरा, कोषाध्यक्ष चंद्र जामुदा, सचिव रामसाय जामुदा, पूर्व अध्यक्ष बबलू जामुदा, सदस्य गोंडा जामुदा, डिरु मुंडा, जुरीन जामुदा , लक्ष्मण जामुदा शौराम जामुदा, विशाल मुंडा जुग सिंह जामुदा, रमेश जामुदा, बबलू जामुदा, राधे जामुदा, तुराम लामाय,प्रधान जामुदा, मोदगा मुंडा, चंबरा जामुदा, राम जामुदा, डांगूर पूर्ति, सिंगराय जामुदा, संजय जामुदा, कृष्णा मुंडा, सिंगराय सुरीन, सुखलाल मुंडा, बुधराम मुंडा समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button