
रायगढ़, 4 मार्च 2025 – जिला मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। राशन कार्ड, चिकित्सा, आवास, आर्थिक सहायता, भूमि अधिग्रहण और रोजगार से जुड़े कई आवेदन इस दौरान प्राप्त हुए।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में एडीएम संतन देवी जांगड़े ने लोगों की शिकायतें सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि राही समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नागरिकों ने रखी ये प्रमुख समस्याएं:
- गैस कार्ड न मिलने से उज्जवला योजना का लाभ अधूरा
रायगढ़ के दीनदयाल कॉलोनी निवासी आरती साहू ने उज्जवला योजना के तहत गैस कार्ड न मिलने की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि गैस कनेक्शन तो प्राप्त हो गया, लेकिन कार्ड न होने के कारण रिफिलिंग में दिक्कत आ रही है। - दिव्यांग व्यक्ति ने मांगी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
खरसिया तहसील के ग्राम छोटे मुड़पार निवासी शंकर लाल पटेल ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की मांग रखी। 80% दिव्यांगता के कारण वे चलने में असमर्थ हैं और कई बार आवेदन करने के बावजूद उन्हें सहायता नहीं मिली। - रोड चौड़ीकरण के लिए ली गई भूमि का मुआवजा अब तक अधूरा
ग्राम जोबरो (तमनार) निवासी रामसिंह ने अपनी कृषि भूमि के अधिग्रहण के एवज में मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि रोड चौड़ीकरण के लिए उनकी जमीन अधिग्रहित कर ली गई, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। - भूमि अधिग्रहण के बदले नौकरी की मांग
डोलेसरा (तमनार) निवासी फणेश्वर निषाद ने बताया कि उनकी निजी भूमि एक कंपनी द्वारा अधिग्रहित कर ली गई, लेकिन आश्वासन के बावजूद उनके परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी नहीं दी गई।
प्रशासन ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
एडीएम संतन देवी जांगड़े ने सभी संबंधित विभागों को प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर जल्द से जल्द निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।