महिलाओं युवाओं को अपना हक पिछड़ी जाति को आरक्षण और अंचल का सर्वांगीण विकास ही झारखंड पिछड़ी मोर्चा का संकल्प
झारखंड पिछड़ी मोर्चा के सहजोड़ा गांव में महिलाओं के सम्मान में आयोजित सभा में प्रत्याशी दमंयती नाग ने कहा लोगों की सेवा में समर्पित रहूंगी,
केंद्रीय सचिव जय जगन्नाथ प्रधान ने कहा कि विकास और महिलाओं तथा युवाओं का सम्मान और पिछड़े लोगों को आरक्षण दिलाना झारखंड पिछड़ी मोर्चा का ध्येय,
चक्रधरपुर। महिलाओं का सम्मान में विजया दशमी के पावन अवसर पर शनिवार को झारखंड पिछड़ी का चंद्री पंचायत के अंतर्गत सहजोड़ा में एक सभा का आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत के कई गंाव के लोग उपस्थित हुए। झारखंड पिछड़ी मोर्चा के संयोजक सह अधिवक्ता आदिकांत सारंगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के कें द्रीय सचिव जय जगन्नाथ प्रधान ने कहा कि पश्चिम सिहंभूम जिले में पिछड़ी जाति के लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही है। पिछड़ी जाति का 27 प्रतिशत आरक्षण छिन लिया गया है। सरकार ने साजिश के तहत पिछड़ी जाति का आरक्षण 27 प्रतिशत से 14 प्रतिशत कर दिया है। पश्चिम सिंहभूम में पिछड़ी जाति के लोगों का आरक्षण शून्य है। इस बार पिछड़ी जाति, महिलाओं का हक एवं विकास का संकल्प लेकर झारखंड पिछड़ी मोर्चा ने चक्रधरपुर विधान सभा से अपना प्रत्याशी उतारा है।
एक महिला और समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अगली पंक्ति के कार्यकर्ता स्वर्गीय श्याम संुदर नाग की धर्मपत्नी दमयंती नाग को प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मौैदान में उतार है। इस विधान से झारखंड पिछड़ी मोर्चा के प्रत्याशी दमयंती नाग की जीत होगी तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। महिलाओं और युवाओं को अपना हक दिलाया जाएगा। पिछड़ी मोर्चा को सरकार के प्रावधान 27 प्रतिशत का आरक्षण बहाल किया जाएगा। स्कूल कालेज सहित तकनीति शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तकनीति शैक्षणिक संस्थानें खोले जाएंगे। बीएड कालेज, नर्सिग कॅालेज, इंजिनियरिगं कालेज,मेडिकल कालेज के आलावा चक्रधरपुर के लोगों को बेहतर और सुव्यवस्थित स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए एक अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधा युक्त अस्पताल की स्थापना किया जाएगा। क्षेत्र का विकास ,महिला और युवाओं को अपना हक दिलाना ही पिछड़ी मोर्चा का एकमात्र लक्ष्य है।
उन्होनें कहा कि दमयंती माता मोह लोभ और स्वार्थ से कोसों दूर राधा गोविंद मंदिर में भगवान की सेवा में समर्पित है। वे उनके स्वर्गीय पति के समाज सेवा के कार्य को बरकार रखना चाहती है। इसलिए इस विधान सभा से झारखंड पिछड़ी मोर्चा के प्रत्याशी के रुप में प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही है। इस अवसर पर पार्टी के संयोजक सह अधिवक्ता प्रभु आदिकांत सारंगी ने कहा कि हमने कई पार्टियों के लिए लोगों से वोट मांगकर प्रत्याशियों को जिताया लेकिन वे पार्टी के किए गए दावों पर खरे नहीं उतरे। अब पिछड़ी मोर्चा से दमयंती नाग को प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता कर अंचल के पिछड़ी दलित शोषित वर्ग के उत्थान का काम किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि दमंयती नाग को समर्थन देकर भारी मतों से जिताएं और उन्हें चक्रधरपुर विधान सभा से प्रत्याशी के तौर पर विधान सभा भेंजे। इस अवसर पर दमयंती नाग ने कहा कि वे एक महिला और महिलाओं के दु:ख दर्द को समझती है। वे समाज के सभी वर्गो के लोगों के लिए काम करेगी। उन्हें एक बार मौका देकर देखें और अंचल के विकास में सहभागी बनें। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहजोड़ा गांव सहित पंचायत के कई गांव के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में अन्यों में से मिथुन प्रधान, अनूज प्रधान, शिवशंकार महंती सहित बड़ी संख्या में लोंग मौजूद थे।