छत्तीसगढ़

जनता के प्रति अटूट समर्पण रखने वाले नेता थे शिबू सोरेन :जोबा माझी

Advertisement

चक्रधरपुर । पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड अलग राज्य की लंबी लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारी नेता शिबू सोरेन के निधन पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सांसद ने अपने शाेक संदेश में कहा कि झारखण्ड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन जी के निधन‌ से झारखण्ड में मानों एक युग का अंत हो गया।

आज हमने गुरुजी के रूप में एक ज़मीनी नेता जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ और  आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले मार्गदर्शक को खो दिया। उनके निधन से मुझे अत्यन्त दुःख हुआ है । मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अनुयायियों के साथ हैं। मालूम हो कि शिबू सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में जोबा माझी मंत्री रही है।

वहीं 2014 में जोबा माझी को शिबू सोरेन ने अपने मोरहाबादी आवास में झामुमो की सदस्यता दिलायी थी। शिबू सोरेन कई बार देवेंद्र माझी के श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने गाेइलकेरा आये थे। इसके अलावा वह गोइलकेरा के सेरेंगदा भी कई बार शहीदों को श्रद्धांजलि देने आते रहे है। 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में शिबू सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में सेरेंगदा और लोढ़ाई में चुनावी सभा को भी संबोधित किया था।

2024 के लोकसभा चुनाव में सिंहभूम से प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने अपने हाथों से जोबा माझी को टिकट सौंपा था। वहीं लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से विजयी होने के बाद जोबा माझी अपने बेटे जगत माझी और उदय माझी के साथ रांची पहुंच गुरूजी का आभार व्यक्त किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button