आदिवासी युवा मत्रि मंडल के रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान ,

रक्तदान महादान है सभी युवकों को रक्तदान करना चाहिए -सन्नी उरांव
चक्रधरपुर संवाददाता । आदिवासी युवा मत्रि मंडल चक्रधरपुर के तात्वधान में डोनेट ब्लड बी ए हीरो, ट्राईबल फिल्म एकेडमी और नितिर तुरतंुग संस्था के सहयोग से रविवार को रेलवे क्षेत्र स्थित अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ कार्यालय चक्रधरपुर (चेस अकादमी इतवारी बाजार के पास) पहला एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी युवकों को रक्तदान करना चाहिए उन्होंने कहा कि लोक हित चाहे व सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, शिक्षा हो या खेल कूद प्रतियोगिता लोक हित या समाजिक कार्यो में हमेशा सहयोग का हाथ बढ़ाता आया है और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए आदिवासी युवा मित्र मंडल के युवकों की सराहना की।

विशष्टि अतिथि के तौर पर माझी राम जामुदा ने भी रक्तदान करने वाले युवकों की हौसलाफजाई की। मत्रि मंडल के अध्यक्ष अर्जून मुंडा, सचिव रबिद्र गिलुआ, सिद्धार्थ जामुदा, आदिवासी मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय केरकेट्टा, रक्तादान शिविर के सरंक्षक गणेश कुदादा, जगन्नाथ बांदा, हेमंत सामड, देवानंद मुर्मू, योगेंद्र मुंडरी, प्रेम सिंह डांगिल, दीपक बारला, मनिष बांदिया महिला यूनिट की अध्यक्षता नीतिमा जोंको,मधु डांगिल, सुमी लागुरी, दयासागर केराई एवं कई वरिष्ठ सदस्य शामिल थे वहीं एसटीएससी रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष सचिव बसंतलाल, समाज सेवी मनोज भगरिया, शत्रुघ्न पात्र शेखर मुखी, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, समाजसेवी सदानंद होता, डिक्की राव,सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

शिविर में विभन्नि सामाजिक संस्थाओं के 50 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल है। मदन बोदरा के मंच संचालन में आयोजित समारोह में समाज सेवी मनोज भगरिया ने भी रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए सभी को रक्तदान करने का आह्वान किया। ब्लड बैंक चाईबासा के तकनीकि टीम के सहयोग में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवक महिला एवं समाज के लोग शामिल हुए। समारोह में रक्तदान करने वाले युवकों को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।






