यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे स्वास्थ्य कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

चक्रधरपुर । ट्रेन में यात्रियों की तबीयत बिगड़ने या किसी बीमार मरीज के ट्रेनों में यात्रा के दौरान गंभीर हो जाने, या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाने पर पीड़ित को रेलवे स्टेशन में ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रशिक्षण बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के एसीएमएस सुषमा अनीता सांगा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने रेलवे स्टेशन में कार्यरत ट्रेन मैनेजर , वाणिज्य विभाग के टीटीआई, टीसी सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।

जरूरतमंद कर्मचारियों को प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध कराकर उसे मौत के मुंह से बचाने , घायल को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराकर उसे अस्पताल पहुंचाने सीपीआर आदि का प्रशिक्षण दिया गया। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के एसीएमएस सुषमा अनीता सांगा के तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक मीरा सत्पथी, सहित अस्पताल के कर्मचारी और स्टेशन में कार्यरत कर्मी शामिल हुए।

रेलवे अस्पताल की और से स्टेशन मास्टर कार्यालय में इमरजेंसी मेडिकल बॉक्स भी उपलब्ध कराया गया है जिससे ट्रेनों या रेलवे प्लेटफार्म में यात्रियों को आवश्यकता होने वाले आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।






