छत्तीसगढ़

नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में 28 माओवादियों की हुई शिनाख्त, शेष 03 मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार की हुई शिनाख्त।

वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक 18 हथियार हुए बरामद, जिसमें से 07 हथियार की पहचान हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नेशनल पार्क एरिया में थाना फरसेगढ़ क्षेत्रार्न्गत हुए मुठभेड़ में मारे गये 31 माओवादियों में से 11 महिला एवं 17 पुरूष माओवादियों की पहचान पूरी हो चुकी है। मारे गये 28 माओवादियों के शव विधिवत परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।

मुठभेड़ में मारे गये वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव, डीव्हीसीएम हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू वर्ष 1996 में माओवादी संगठन में भर्ती होकर लम्बे समय से संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था । हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू के विरूद्ध जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैम्प अटैक एवं पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों के 08 अपराध पंजीबद्ध एवं 03 स्थाई वारंट लंबित पाया गया है ।
हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू के द्वारा जिले में घटित महत्वपूर्ण घटनाए

1. वर्ष 2006 मे मुरकीनार छसबल कैम्प पर हमला
2. वर्ष 2007 में रानीबोदली छसबल कैम्प पर हमला
3. वर्ष 2013 में नुकनपाल कैम्प से निकली केरिपु पार्टी पर हमला में शामिल
4. वर्ष 2025 अम्बेली में पुलिस पार्टी के वाहन पर IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल
मारे गये अन्य माओवादियों के विरूद्ध थानों में पंजीबद्ध माओवादी अपराध में लंबित वारंट की जानकारी –

1. सुभाष ओयाम (एसीएम) थाना फरसेगढ़ लंबित वारंट- 02
2. शशीकला कुड़ियम(पार्टी सदस्य) थाना बीजापुर लंबित वारंट -02
3. सुखमती ओयाम(पीपीसीएम) थाना कुटरू लंबित वारंट -10
4. रघु पूनेम (पीपीसीएम) थाना गंगालूर लंबित वारंट -01
5. सन्नू उईका (एसीएम) थाना गंगालूर लंबित वारंट -01
अभियान के दौरान माओवादियों के बरामद हथियार की पहचान की गई है,

1. एके 47- दिनांक 01.12.2014 को जिला सुकमा थाना चिन्तागुफा क्षेत्रान्तर्गत कसलपाड के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों के द्वारा लूटा गया था।
2. 5.56mm INSAS rifle दिनांक 29.12.2013 को मिरतुर साप्ताहिक बाजार में तैनात छसबल आरक्षक पर माओवादियों के द्वारा हमला कर लूट लिया गया था।
3. .303 रायफल दिनांक 16.04.2006 को माओवादियों के द्वारा छसबल कैम्प मुरकीनार थाना उसूर पर हमला कर लूटा गया था।
4. बरामद 7.62mm SLR rifle की पहचान नही हुई है, जिसकी शिनाख्तगी के लिये LWE affected state से पत्राचार किया गया है।

छ0ग0 राज्य मे वर्ष 2025 में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक 18 हथियार – AK47-03, 7.62mm SLR-07, 5.56mm INSAS- 03 & .303 RIFLE- 05 बरामद हुआ है जिसमें से 07 हथियार – AK47-02, 7.62mm SLR-03, 5.56 mm INSAS- 01 & .303 rifle- 01 की पहचान हो चुकी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button