छत्तीसगढ़

मोदी की गारंटी पूरी नहीं होने से नाराज कर्मचारियों अधिकारियों ने 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर किया धरना प्रदर्शन एवं रैली का किया आयोजन

Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल से जिले का सरकारी कामकाज चौपट

लंबित महंगाई भत्ता एवं एरियर, हाउस रेंट का पुनर्निर्धारण सहित ,, की मांग पूरी किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी 27 सितंबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को जमकर कोसा।

अधिकारी कर्मचारियों के एक दिवस सामूहिक अवकाश पर चले जाने से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कलेक्ट्रेट सहित सभी विभागों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि कार्यालय प्रमुखों ने कार्यालय खोल रखे थे परंतु सरकारी कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। खासकर शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में त्रैमासिक परीक्षाएं प्रभावित हुई तथा परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन में बैठे कर्मचारियों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा।

27 सितंबर को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जिले का सरकारी कामकाज प्रभावित कर दिया तथा अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी दी है कि यदि आज की हड़ताल के बावजूद यदि सरकार कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांग पूरी नहीं करती तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का आयोजन करेगा। जिला मुख्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही स्थित धरना प्रदर्शन स्थल लाल बंगला में आयोजित एक बड़ी जनसभा को जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी के तहत कर्मचारियों अधिकारियों से चुनाव के समय किए गए वादों को 9 महीने बाद भी पूरी नहीं कर पाई है जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों में रोष है।

खासकर महंगाई भत्ते को छत्तीसगढ़ सरकार लगातार रोक कर कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है। एक परंपरा सी  बन गई है कि कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ में देर से महंगाई भत्ता दिया जाता है तथा उसका एरिया का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।

फेडरेशन के महासचिव विश्वास गोवर्धन ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपने संयोजक कमल वर्मा के अगुवाई में पिछले महीने एक बड़ी बैठक करके  महंगाई भत्ते की मांग पूरी करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की रणनीति तैयार की थी जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लेकर रहिबो लेकर रहिबो,मोदी की गारंटी लेकर रहिबो अब नई सहिबो अब नई सहिबो मोदी की गारंटी लेकर रहिबो के नारे के साथ   अगस्त क्रांति का एलान किया था तथा 6 अगस्त 24 को इंद्रावती भवन (संचालनालय) से महानदी भवन (मंत्रालय) मशाल रैली आयोजित करके सरकार को जागने का प्रयास किया था।

इस मशाल रैली में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष एवं संभाग तथा जिला संयोजक पदाधिकारियों सहित जिम्मेदार पदाधिकारियों ने रायपुर में जाकर हिस्सा लिया था। इसके बाद द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंप कर छत्तीसगढ़ सरकार के नुमाइंदों को एक बार पुनः ध्यान आकर्षित कराया था परंतु इसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ सरकार के नुमाइंदों के कानों में जूं नहीं रेंगी। इसके बाद  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने तृतीय चरण के आंदोलन में  11 सितंबर को जिला,ब्लॉक,तहसीलों में मशाल रैली का आयोजन आयोजन किया गया ।

इसके बावजूद भी सरकार के कानों में जू नहीं रहेगी जिसके कारण एक आज 27 सितंबर को पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक हड़ताल करके सरकार को जगाने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे दिवस सामूहिक अवकाश धर्म को रौशन के बावजूद यदि  सरकार ने अधिकारी कर्मचारियों की मांग को पूरी करने में रुचि नहीं दिखाई तो आगे अनिश्चितकालीन आंदोलन पर विचार किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में फेडरेशन से संबंध 112 कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहकर हड़ताल का समर्थन किया एवं अपने अलग-अलग उद्बोधन में सरकार को जमकर कोसा।

विशेष कर महिला कर्मचारी नेता मोनिका जैन, सविता यादव, कुंज बिहारी दीक्षित, फेडरेशन के संयोजक डॉक्टर संजय शर्मा , प्रवीण श्रीवास,सुनील सोनी, ओम प्रकाश सोनवानी, हेमंत कश्यप गीतेश्वर राठौर सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर, अभिषेक शर्मा एमपी रौतेला राम प्रमोद तिवारी छोटू लाल रात्रे प्रीतम कोसले, धर्मेंद्र केवट, गजेंद्र रात्रे,पीयूष गुप्ता, जनभान सिह पैकरा, अक्षय नामदेव मैं अपने उद्बोधन में सरकार को जमकर ललकारा। कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी ने किया तथा आभार प्रदर्शन तिवारी जी नजीर कलेक्ट्रेट एवं विशाल सिंह ठाकुर मुन्ना ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button