थाना बतौली मे व्यापारी संघ की बैठक की गई आयोजित, सुरक्षा दृस्टि से व्यापारिक संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने संचालको से हुई चर्चा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व मे बैठक का आयोजन कर व्यापारी वर्ग से थाना छेत्र मे कड़े सुरक्षा प्रबंध हेतु विभिन्न उपायों एवं सुझावों पर किया गया विचार विमर्श
मुसाफिर एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना थाने मे देकर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आमनागरिकों का सहयोग किया गया अपेक्षित
आमनागरिकों के हित मे लगातार कई सार्थक अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, थाना बतौली छेत्र अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने सहित असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु आमनागरिकों का सरगुजा पुलिस कों अपेक्षित सहयोग प्राप्त होने की दिशा मे आज दिनांक कों थाना बतौली मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों,
तहसीलदार बतौली श्रीमती तारा सिरदार के नेतृत्व मे बतौली व्यापारी संघ की बैठक आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गई, चर्चा मे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर व्यापारी वर्ग से आम सहमति बनी।
बैठक के दौरान थाना बतौली छेत्र मे क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं अपराधों के निराकरण मे तकनिकी सहायता का उपयोग करने पर चर्चा की गई, बतौली थाना छेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों मे सीसीटीवी की संख्या बहुत कम होना पाया गया इस सम्बन्ध मे संचालको एवं व्यापारी संघ से चर्चा कर सभी व्यापारिक संस्थानों मे सीसीटीवी लगवाये जाने के सम्बन्ध मे आम सहमति बनी,
साथ ही थाना छेत्र मे मुसाफिरो एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल थाना बतौली पुलिस टीम सहित डायल 112 कों सूचित करने बताया गया, आस पास के आमनागरिकों कों बिना मुसाफिरी दर्ज कराए किसी भी बाहरी व्यक्ति कों किराये मे नही रखने की जानकारी दी गई,
आस पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने की आशंका पर तत्काल पुलिस टीम कों सूचना देने व्यापारी वर्ग कों सूचित किया गया।
बैठक के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित अन्य सदस्य एवं थाना बतौली पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।