ट्राफिक समस्या को लेकर नगरपालिका कार्यालय परिसर मे बैठक का आयोजन
बैठक मे राजगांगपूर ट्रक मालिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे
अब्दुल रजाक खान
राजगांगपुर :- 25 सितंबर 2024 बुधवार को राजगांगपुर नगरपालिका के सभागृह परिसर मे सुबह 10:30 बजे राजगांगपुर नगरपालिका के माटीगेट से रानीबांध चौक तक मुख्य सड़क पर यातायात समस्या को लेकर नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी विक्टर सोरेन्ग, नगरपालिका की अध्यक्ष माधुरी लुगुन, सहित राजगांगपुर ट्रक मालिक संघ के सदस्यों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
आपको बता दे बैठक के आरंभ में उपस्थित सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया और बैठक में माटीगेट से रानीबांध चौक तक मुख्य सड़क पर यातायात की समस्या पर गहन चर्चा की गई तथा अधिकतम सदस्यों ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, आलोचना के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेसर्स डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड राजगांगपुर मुख्य सड़क के उक्त स्थान पर यातायात की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए ।
बैठक मे निम्नलिखित मुद्दों पर आलोचना की गई जैसे – मेसर्स डीसीबीएल अपने वाहनों की सुगमतापूर्वक और अधिकतम पार्किंग के लिए विद्यमान स्लैग को हटाकर अपने पार्किंग क्षेत्र को साफ और विस्तारित करेगी, मुख्य सड़क के ऊपर स्ट्रीट लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी, डीसीबीएल अपने वाहनों की सुगमतापूर्वक आवाजाही के लिए माटीगेट से रानीबांध चौक तक सड़क की मरम्मत, क्लिंकर लदे वाहनों के प्रवेश की इस प्रकार व्यवस्था करेगी कि लदे वाहन मुख्य सड़क पर पार्क न हों, कच्चे माल के वाहनों के प्रवेश के लिए अलग सड़क और गेट बनाने की व्यवस्था, डीसीबीएल आर.के. ट्रांसपोर्टर को निर्देश दे कि वह अपने वाहनों को सड़कों के दोनों ओर पार्क न करें, सफाई कर्मचारियों/मजदूरों द्वारा धूल को मैन्युअल रूप से हटाने की व्यवस्था, प्रतिदिन बार-बार पानी छिड़कने की व्यवस्था, सड़क के किनारे लगे पेड़ों की नियमित छंटाई, दीवारों और बिजली के खंभों की रंगाई, सड़क के बारिश के पानी को अपने परिसर में जाने दे ताकि जमा पानी की निकासी हो सके इसके अलावा यह निर्णय लिया गया कि नगरपालिका सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाएगी और कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क करने पर संबंधित ट्रांसपोर्टरों पर जुर्माना लगाएगी।
कि स्थानीय पुलिस और आबकारी निरीक्षक की मदद से सड़क के किनारे अस्थायी शेड/दुकानों से शराब की अवैध बिक्री को हटाने का निर्णय भी लिया गया। डीसीबीएल राजगांगपुर के प्रतिनिधि आर.के. सारंगी, अमरेश चंद्र पांडा और एस.के. पटनायक से अनुरोध है कि वे अपने हिस्से का काम अक्टूबर 2024 के अंत तक पूरा कर लेंगे । इसके अलावा उपरोक्त मामले की समीक्षा के लिए हर दो महीने में एक बैठक की जाएगी होगी। उक्त बैठक मे ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, उपाध्यक्ष एमड़ी आबिद, महासचिव राकेश नंदा, चंदन सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।